Close

    राजस्थान – लिखित रिपोर्ट और अन्य संलग्न दस्तावेजात की प्रतियों के साथ एफआईआर की प्रतिलिपि प्राप्त करने वाला पहला राज्य

    • आईसीजेएस के एकीकरण की कार्यवाही के दौरान, राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य भर के सभी न्यायालयों को सी सी टी एन एस में दर्ज एफआईआर की प्रतिलिपि के साथ-साथ तहरीरी रिपोर्ट की स्कैन कॉपी और अन्य संलग्न दस्तावेजात की प्रतियों साथ मिल रही है।
    • आईसीजेएस को राजस्थान भर के सभी न्यायालयों में रोल आउट कर दिया गया है और सभी अदालतों के सीआईएस में एफआईआर और चार्जशीट के मेटा-डेटा का सफलतापूर्वक उपभोग किया जा रहा है। पूर्ण चार्ज शीट प्राप्त करना की प्रक्रिया का  भी  सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और सभी अदालतों में इसे लागू किया जाएगा।

    सीआईएस में प्राप्त एफआईआर

    View FIR in CIS

    सीआईएस में सीसीटीएनएस जनरेट एफआईआर की प्रति

    View of CCTNS Generated FIR in CIS

    सीआईएस में उपलब्ध स्कैन लिखित रिपोर्ट की प्रति

    View of scanned Written Report in CIS

    सीआईएस में उपलब्ध में चार्ज शीट की प्रति

    View of Charge Sheet in CIS