Close

    यूनिफॉर्मिटी एक्सरसाइज फॉर केस टाइप

    • राजस्थान उच्च न्यायालय पहला उच्च न्यायालय है जिसने यूनिफॉर्मिटी एक्सरसाइज फॉर केस टाइप को सफलतापूर्वक लागू किया है।
    • राज्य भर में समस्त न्यायालयों में यूनिफ़ॉर्म केस प्रकार और केस नेचर को दिनांक 01.2017 से लागू किया गया है।
    • सभी न्यायालयों में एक सामान केस प्रकार और संबंधित केस नेचर उपयोग में लिए जा रहे है।
    • माननीय ई-समिति द्वारा मानक नेशनल कोड और केस टाइप की शुरूआत के बाद, राज्य के सभी न्यायालयों में प्रकारों में नेशनल कोड की तर्ज पर एडजोर्नमेंट ,पर्पस ,डिस्पोजल के नए मास्टर्स लागू किए गए हैं।
    • राजस्थान देश का पहला राज्य था जिसने प्रत्येक स्थापना के लिए राष्ट्रीय यूनिफॉर्मिटी एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक पूरा किया।
    • केवल सीरीज 501 से शुरू होने वाले केस टाइप के उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।इस प्रक्रिया से  केस प्रकार 250 से घटाकर 34 कर दिए गए थे।