पेपरलेस कोर्ट्स
- राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जयपुर पीठ में जमानत आवेदनों की सुनवाई करने वाली 4 माननीय अदालतों में पेपरलेस मोड द्वारा सुनवाई दिनांक 02.11.2020 से प्रारम्भ कर दी गयी है।
- माननीय स्टीयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में एक विशेष पेपरलेस मॉड्यूल विकसित किया गया है, जिसमें माननीय न्यायाधीशों, कोर्ट मास्टर्स, रजिस्ट्री अधिकारियों, अनुभाग प्रभारियों और डीलिंग क्लर्क, स्कैनिंग एजेंसी आदि के लिए अलग-अलग उप-मॉड्यूल / लॉगिन विकसित किए गए हैं जिनमे पेपरलेस मॉड्यूल के प्रबंधन और उपयोग के लिए व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं एवं साधन उपलब्ध कराये गए हैं।