Close

    सीनियर एडवोकेट्स, एडवोकेट्स, पक्षकारों एवं पार्टी -इन-पर्सन हेतु ई-पास सिस्टम

    राजस्थान उच्च न्यायालय ऐसा पहला उच्च न्यायालय है जहाँ दिनांक 29 जून 2020 से ही उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों में नियमित सुनवाई प्रारम्भ की गयी थी । अदालत परिसर में सीमित-उपस्थिति को प्रभावी तौर से नियंत्रित करने एवं सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए ई-पास नामक एक स्वचलित कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित किया गया है। ई-पास प्रोग्राम के माध्यम से सीनियर एडवोकेट्स, एडवोकेट्स, पक्षकार एवं पार्टी -इन-पर्सन हेतु पास प्राप्त करने के लिए अलग-अलग ऑनलाइन स्वचलित सुविधा उपलब्ध कराई गयी है ।

    ई-पास सिस्टम
    एडवोकेट्स विवरण – जोधपुर एडवोकेट्स विवरण – जयपुर
    त्वरित संदर्भ और तौर-तरीके
    विस्तृत उपयोगकर्ता गाइड
    एडवोकेट्स के लिए हेल्प वीडियो पार्टी -इन-पर्सन के लिए हेल्प वीडियो

     

    gatepass registration

     

    getpass otp

     

    getpass establishment selection

     

    getpass ready