रिपोर्टेबल निर्णयों का वेबसाइट पर प्रकाशन
- रिपोर्टेबल निर्णयों का वेबसाइट पर प्रकाशन करने हेतु एक कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से जब भी किसी न्यायालय द्वारा रिपोर्टेबल निर्णय को CIS पर अपलोड किया जाता है तब स्वत: ईमेल संदेश युक्त केस विवरण न्यायिक अकादमी को प्रेषित हो जाता है ।
- इसके बाद अकादमी मामले का संक्षिप्त विवरण तैयार करती है और उसके बाद यह निर्णय वेबसाइट पर स्वचालित रूप से प्रदर्शित किया जाता है।