Close

    ई-फाइलिंग

    e filing

    फाइलिंग प्रणाली विधिक कागजात इलैक्ट्रानिक रूप से दायर करने में समर्थ बनाती है। ईफाइलिंग का प्रयोग करते हुए, वादों(दीवानी और आपराधिक दोनों) को उच्च न्यायालयों और जिला न्यायालयों के समक्ष दायर किया जा सकता है। भारत में अदालतों के समक्ष मामले दर्ज करने के लिए तकनीकी समाधान अपनाकर पेपरलेस दायरा को बढ़ावा देना और समय और लागत को बचाना ईफाइलिंग का उद्देश्य है।

    Visit : https://efiling.ecourts.gov.in/