Close

    जिला न्यायालय पोर्टल

    districts courts portal

    एक केन्द्रीय पोर्टल है जो देश के अलगअलग जिला न्यायालय की वेबसाइटों पर एक उपयोगकर्ता को ले जाता है। प्रत्येक जिला न्यायालय से संबंधित जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है जो 688 जिला न्यायालय वेबसाइटों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है।

    व्यक्तिगत(विशिष्ट) वेबसाइट एक जिले में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों की सूची, अवकाश पर न्यायाधीशों की सूची, महत्वपूर्ण भर्ती घोषणाएं, परिपत्र, पुलिस स्टेशनों और न्यायालयों के क्षेत्राधिकार को दर्शाती हैं। इस पोर्टल पर जिला न्यायालय सेवाओं से संबंधित प्रासंगिक आंकड़े व सूचना जैसे वाद स्थिति, न्यायालय आदेश, वादसूची भी उपलब्ध हैं। न्यायालय परिसर में आने वाली भीड़ को कम करने और परिणामस्वरूप न्यायालय की भौतिक अवसंरचना पर पड़ने वाले भार को कम करने के लिए यह सूचना कही से भी सुलभ(गम्य) हैं।

    Visit : https://districts.ecourts.gov.in/