Close

    श्री कुन्तल शर्मा पाठक

    Shri Kuntal Sharma Pathak
    • ईमेल: mp-ecommittee[at]aij[dot]gov[dot]in
    • पद: Member Processes

    श्री कुन्तल शर्मा पाठक असम न्यायिक सेवा के जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारी हैं। आपने वर्ष 2004 में सेवा में प्रवेश किया। आपने असम राज्य के विभिन्न जिलों में न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ श्रेणी), और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया। प्रशासनिक क्षेत्र में, आपने सहायक रजिस्ट्रार (पीएम एंड पी/सीपीसी), रजिस्ट्रार (प्रशासन), और माननीय मुख्य न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रारसहप्रधान सचिव के रूप में विभिन्न पदों पर सेवाएं दीं। इसके अतिरिक्त, आपने असम सरकार के न्याय विभाग में लीगल रिमेंब्रेंसर और सचिव के रूप में भी कार्य किया।

    श्री पाठक ने 9 अगस्त 2023 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय की ईकमेटी में सदस्य (प्रक्रियाएं) के रूप में पदभार ग्रहण किया।