Close

    आशीष जे. शिराधोनकर

    ASHISH J. SHIRADHONKAR
    • पद: वैज्ञानिक-एफ, एचओडी ई-कोर्ट परियोजना

    मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.ई., बिट्स पिलानी से सॉफ्टवेयर सिस्टम और पुणे विश्वविद्यालय से एल.एल.बी., ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में 25 वर्ष का अनुभव और न्यायपालिका में प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन में 22 वर्ष का अनुभव।
    • वर्ष 1994 में वैज्ञानिक अधिकारी/इंजीनियर “एसबी” के रूप में राष्ट्रीय सूचनाविज्ञान केंद्र से जुड़े। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लातूर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नांदेड़, और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र पुणे में प्रबंधक के रूप में सेवा की। वर्ष 1998 में जिला एवं सत्र न्यायालय नांदेड़ में डीसीआईएस को कार्यान्वित किया।
    • 2005 में महाराष्ट्र के न्यायालयों में मुक्त-स्रोत तकनीक पर ‘केस इन्फार्मेशन सिस्टम’ विकसित और कार्यान्वित की गई।
    • राष्ट्रीय सूचनाविज्ञान केंद्र एसयूडी, पुणे में ई-कोर्ट परियोजना के प्रमुख।